Add To collaction

क्यों हताश हैं जिंदगी की साजिशों से

क्यों हताश है जिंदगी की साजिशों से
 कुछ तो बात है तुझ में जो तुझे इंसान बनाया है
तू यह क्यों कहता है कि दुनिया बड़ी जालिम है 
तूने यह बता कर खुद को कमजोर बनाया है
मौका मिलेगा उस दिन,ये राज,सबको बताऊंगा 
कि मुझे मौका नहीं मिला, मैंने मौका बनाया है
देख हश्र उस परवाने का जिसने आग से मोहब्बत की
 तू तो परवाना भी नहीं है फिर तुझे किसने जलाया है
देख इन फूलों को जो कांटों के संग भी खुशबू लुटाते हैं
 तेरे साथ तो पूरी कायनात है फिर तू क्यों मुरझाया है
अपने बुलंद हौसलों का करिश्मा सब को दिखाता क्यों नहीं
 वह करके भी दिखा दे जो सोच कर दिखाया है
जब सब कुछ मिट जाता है तब भी उम्मीद नहीं मिटती 
बता दे इन नाउम्मीदों को जिसने तुझे आजमाया है

#chetanshrikrishna

   26
11 Comments

बहुत ही उम्दा और सशक्त रचना

Reply

Neelam josi

21-May-2022 03:48 PM

Very nice

Reply

Haaya meer

19-May-2022 12:54 PM

Amazing

Reply